मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां उन्होंने मंच से भारतीय सेना और भारत सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर बयान दिया. सीएम ने कहा कि भारतीय सेना ने 124 आतंकियों को मौत के घाट उतारा है. आतंकवाद को पनपाने वाला पाकिस्तान ज्यादा दिन नहीं रह पाएगा. 75 वर्ष बहुत जी लिया पाकिस्तान. पाकिस्तान ने हमारे निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर मारा. इसके बाद भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में आतंकियों को मारा गया.

योगी ने कहा कि ये आतंकवाद पाकिस्तान को ही ले डूबेगा. ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. अब पाकिस्तान का अस्तित्व कृत्रिम है. कृत्रिम चीज का ज्यादा जीवन नहीं होता. उन्होंने कहा कि देश और धर्म के खिलाफ कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे. हमारे मठ -मंदिर, पूज्य संत जन सनातन धर्म के आधार हैं, इनका सम्मान होना चाहिए. इनके गौरव और गरिमा के खिलाफ कोई भी आक्रमण स्वीकार नहीं है.
इसे भी पढ़ें : श्री हनुमत कथा मण्डपम से सीएम योगी की गर्जना : बोले- हनुमान जी की तरह हमें कालनेमी को पहचानने की जरूरत, भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को पहचानें
अयोध्या के विकास को लेकर कही ये बात
योगी ने कहा कि 2017 के पहले अयोध्य के हनुमानगढ़ी के संत जब कहीं जाते थे यात्रा के दौरान कितनी कठिनाई होती थी. लोग आदर के भाव से नहीं देखते थे. आज आप कहीं भी जाएंगे अयोध्या का नाम बोलेंगे तो सामने वाला व्यक्ति आपके सामने झुककर आपका सम्मान करता दिखेगा. अयोध्या धाम का नाम सुनते ही अगले व्यक्ति के मन में एक नया उत्साह देखने को मिलता है. आज अयोध्या भव्य दिख रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें