लखनऊ। यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट ( UP Madarsa Board Result 2025 ) जारी कर दिया गया है। मदरसा बोर्ड की परीक्षा में 87% छात्र-छात्राएं पास हुए है। मुंशी में 85.07% और आलिम में 94.62% छात्र उत्तीर्ण हुए है। मुंशी व मौलवी में अमेठी के आक़िब ने टॉप किया है। आकिब को 89.33% अंक मिले है।

मुरादाबाद के फुरकान बने टॉपर

वहीं आलिम में मुरादाबाद के फुरकान टॉपर बने है। फुरकान ने 95% अंक पाकर प्रदेश में टॉप किया है। यह परिणाम ऑनलाइन बोर्ड (UP Madarsa Board Result 2025) की आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर 23 मई, 2025 को घोषित किए गए हैं।

READ MORE : ‘ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, 75 वर्ष बहुत जी लिया पाकिस्तान’: सीएम योगी ने कहा- आतंकवाद इनको ही ले डूबेगा

पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने परिणाम जारी किया है। मदरसा शिक्षा बोर्ड परीक्षा (UP Madarsa Board Result 2025) में 68423 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें कुल 87.66 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। आलिम सीनियर सेकेंडरी में 94.62 प्रतिशत छात्र और मुंशी मौलवी सेकेंडरी में 85.07 प्रतिशत पास हुए है।