मनेंद्र पटेल, दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी की खुशियों के बीच मातम पसर गया। जिस घर में आज दुल्हन की डोली उठनी थी, वहां से उसकी अर्थी उठी। बलिया से भिलाई शादी के लिए आई पूजा साहनी ने लॉज के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अचानक हुए इस हादसे से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है और शादी का माहौल गमगीन हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, पूजा साहनी की शादी भिलाई में तय हुई थी। शादी के लिए पूजा अपने परिवार के साथ दो दिन पहले ही भिलाई के पावर हाउस इलाके में स्थित आधुनिक लॉज में आकर ठहरी थी। शुक्रवार को शादी होनी थी, लेकिन इसी दिन सुबह पूजा ने लॉज के बाथरूम में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिवार वालों को जब काफी देर तक पूजा नजर नहीं आई, तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो दरवाजा तोड़ा गया। तब तक पूजा दम तोड़ चुकी थी। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर लॉज स्टाफ और अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे।

घटना की सूचना मिलते ही छावनी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल, पुलिस पूजा के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाल रही है और उसके परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।