सुधीर दंडोतिया, भोपाल। कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी कर विवादों में घिरे मंत्री विजय शाह को लेकर प्रदेश में सियासत गर्म है। सुप्रीम कोर्ट से भी मंत्री को फटकार मिल चुकी है। जिसके बाद उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई। इसके बाद से ही वह लापता हैं। इस बीच मिनिस्टर का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने एक बार फिर कर्नल सोफिया कुरैशी और सेना से माफी मांगी है। 

मंत्री ने कहा- यह मेरी भाषाई भूल थी

मंत्री विजय शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा, “जयहिन्द, पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं मन से बहुत दुखी एवं विचलित हूं। मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर एवं सम्मान हमेशा रहा है। मेरे द्वारा कहे गये शब्दों से समुदाय, धर्म, देशवासियों को दुख पहुंचा है, यह मेरी भाषाई भूल थी।”

कर्नल सोफिया, सेना और देशवासियों से मांगी माफी

मंत्री ने आगे कहा, “मेरा आशय किसी भी धर्म, जाति एवं समुदाय को ठेस पहुंचाने, आहत करने का नहीं था। मैं भूलवश अपने द्वारा कहे गये शब्दों के लिये पूरी भारतीय सेना से, बहन कर्नल सोफिया से एवं समस्त देशवासियों से पूरी तरह से क्षमा प्रार्थी हूं और पुनः हाथ जोडकर माफी मांगता हूं।”

FIR के बाद 15 दिनों से हैं लापता

बता दें कि FIR के बाद (15 मई) से ही मंत्री विजय शाह लापता हैं। बीते मंगलवार को इंदौर राजवाड़ा में हुई कैबिनेट बैठक में भी वह शामिल नहीं हुए थे। जिसके बाद से इसे लेकर सवाल उठ रहे थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H