Rajasthan News: राजस्थान में 10वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो सवाई माधोपुर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मलारना स्टेशन का है, जहां शिक्षक और फोटोग्राफर खुद विद्यार्थियों को नकल करवाते नजर आ रहे हैं।

शिक्षक और फोटोग्राफर नकल करवा रहे
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शिक्षक विद्यार्थियों को सवालों के उत्तर बता रहा है, जबकि फोटोग्राफर भी परीक्षा कक्ष में घूम-घूमकर छात्र-छात्राओं को उत्तर देने में सहायता कर रहा है। इस दौरान कुछ छात्र आपस में कॉपियां भी बदलते हुए नजर आए, जिससे परीक्षा की शुचिता पर प्रश्नचिह्न लग गया है।
शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप, जांच कमेटी गठित
वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) हरकेश मीना ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच कमेटी गठित कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी पाए गए शिक्षकों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिजल्ट से पहले होगी कार्रवाई
अधिकारियों के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं और परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। उससे पहले इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
वायरल वीडियो से खुली लापरवाही की पोल
वायरल वीडियो में एक शिक्षक जींस और चेक शर्ट पहने टेबल पर बैठा हुआ नजर आ रहा है, जिसके हाथ में एक पर्चा है और वह वहीं से बच्चों को पेपर हल करने में मदद कर रहा है। वहीं परीक्षा में निगरानी के लिए तैनात फोटोग्राफर, जो चेक शर्ट और जींस पहने हुए है, छात्राओं के पास जाकर उन्हें उत्तर बता रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘बाबा’ बनाने जा रहे बड़ा कीर्तिमानः आज 37 करोड़ पौधे लगाएगी योगी सरकार, जानिए 1 दिन में कैसे पूरा होगा अभियान…
- 9 जुलाई महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर का चंदन का त्रिपुंड और त्रिनेत्र अर्पित कर श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 9 July: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 09 July Horoscope : इस राशि के जातकों के करियर में बन रहे हैं ट्रांसफर के योग, नेटवर्किंग से मिलेगा लाभ, जानिए अपना राशिफल …
- हाईकोर्ट ने पलटा ट्रायल कोर्ट का फैसला: जमीन विवाद में घायल की मौत के मामले में आरोपी दोषमुक्त, 18 साल पहले हुई थी 10 साल की सजा