देहरादून. हर रोज साइबर ठगी के नए-नए मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में इन दिनों सशस्त्र बलों के नाम पर चंदा और अज्ञात फाइल भेजकर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. जिससे बचने के लिए STF साइबर उत्तराखंड उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा ने सतर्क रहने की सलाह दी है.

इसे भी पढ़ें- Chardham Yatra 2025: श्रद्धालुओं का उमड़ रहा सैलाब, चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीयन कराने वालों की संख्या पहुंची 31 लाख के पार

अंकुश मिश्रा ने कहा, सावधान रहें! सशस्त्र बलों के नाम पर चंदा मांगने वाले संदेश या किसी अज्ञात फाइल पर क्लिक करने के लिए उकसाने वाले लिंक धोखाधड़ी हो सकते हैं. एक छोटी सी चूक पूरे संगठन की साइबर सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है.” साइबर अपराध की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या 1930 पर दें.

इसे भी पढ़ें- Bird Flu को लकेर प्रदेश में एडवाइजरी जारी, अलर्ट मोड पर प्रशासन, पोल्ट्री फार्मों में बढ़ाई गई निगरानी