Rajasthan News: धौलपुर जिले में एक सरकारी अधिकारी के बेटे को कानून के शिकंजे से नहीं बचाया जा सका। करीब साढ़े चार साल पुराने दहेज हत्या के मामले में अपर सत्र न्यायालय ने सैंपऊ के नायब तहसीलदार नाहर सिंह के बेटे वीरेंद्र उर्फ वीरू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने स्पष्ट किया कि आरोपी को जीवन के अंतिम क्षण तक जेल में रहना होगा। इसके साथ ही उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

क्या था मामला?
अपर लोक अभियोजक मुकेश सिकरवार के अनुसार, यह मामला 20 फरवरी 2021 का है। पीड़िता के पिता मेघ सिंह, निवासी धारापुरा, राजाखेड़ा ने 22 फरवरी को राजाखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी प्रियंका की शादी 11 दिसंबर 2020 को वीरेंद्र उर्फ वीरू से हुई थी, जिसमें करीब 20 लाख रुपये का दहेज भी दिया गया था।
शादी के बाद बढ़ी लालच
मेघ सिंह ने बताया कि विवाह के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष–ससुर नाहर सिंह, सास विमलेश और पति वीरेंद्र ने एसी, बुलेट मोटरसाइकिल और 5 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग शुरू कर दी। जब प्रियंका ने इन मांगों को पूरा करने से इनकार किया तो उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
प्रियंका की हत्या और गुपचुप अंतिम संस्कार
20 फरवरी 2021 को प्रियंका की हत्या कर दी गई और परिवार की जानकारी के बिना चुपचाप अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। जब पीड़िता के परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक उसकी चिता जल चुकी थी। विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गईं।
साक्ष्य के अभाव में दो आरोपियों को राहत
जांच के बाद पुलिस ने आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया, लेकिन सबूतों के अभाव में ससुर नाहर सिंह और सास विमलेश के खिलाफ कार्यवाही समाप्त कर दी गई। मामला अपर सत्र न्यायालय में चला, जहां 22 मई 2025 को अदालत ने वीरेंद्र को दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुना दी।
पढ़ें ये खबरें
- ‘भारत बंद’ आज: क्यों सड़कों पर उतरेंगे 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी? क्या खुला रहेगा और क्या होगा बंद? कहां कितना होगा असर? जानें हर सवाल का जवाब
- Bihar Weather Update: बिहार में सुस्त पड़ा मानसून, बढ़ी उमस और गर्मी से बेहाल लोग
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के रायपुर समेत 3 संभागों में अगले दो दिन तक होगी भारी बारिश… मौसम विभाग ने जताई संभावना
- MP Morning News: आज ट्रेड यूनियनों और बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, भोपाल में कर्मचारियों का होगा प्रदर्शन, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
- Bihar Morning News : भारत बंद को लेकर राहुल-तेजस्वी सड़क पर, पप्पू यादव करेंगे विरोध, राहुल खेमका परिवार से मिलेंगे, बीजेपी-जदयू कार्यालयों में अहम बैठकें… एक नजर आज के बड़े कार्यक्रमों पर