शब्बीर अहमद, भोपाल। सीएम डॉ मोहन यादव आज नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। वे शुक्रवार देर शाम नई दिल्ली पहुंच गए। वो शनिवार को होने वाली नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक की अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। मुख्य रूप से विकसित भारत के विकसित राज्य @2047 की थीम पर बैठक में चर्चा होगी। 

12वीं कक्षा में 75 फीसदी  अंक लाने वाले छात्रों को मिलेंगे लैपटॉप 

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12वीं की परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्रों को लैपटॉप के लिए राशि उपलब्ध कराई जाती है।  एक बार फिर से विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए ₹25000 की राशि मिलने वाली है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। एक बड़ा समारोह आयोजित कर छात्रों को लैपटॉप वितरित किया जाएगा। 

भव्य होगा 31 मई का महिला महासम्मेलन

राजधानी भोपाल में 31 मई को होने वाला महिला महासम्मेलन भव्य होगा। पीएम मोदी के कार्यक्रम में भोपाल के हर मंडल से छह महिलाएं बुलाई जाएंगी। बीजेपी ने महिलाओं को बुलाने के लिए 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। पीएम मोदी के स्वागत के लिए सिंदूरी साड़ी में 620 महिलाएं होंगी। 31 मई को भोपाल के जंबूरी मैदान में पीएम मोदी का भव्य कार्यक्रम होगा। 2 लाख महिलाओं को लाने का लक्ष्य  रखा गया है। देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में रहेगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H