विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोविड 19 के बाद से हालात बहुत स्थिर नहीं दिखाई से रहे थे. जब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो ही गई थी तो फिर से परेशान करने वाली खबर सामने आ गई है. गाजियाबाद में एक साथ 4 मरीजों में कोरोना का संक्रमण मिलने से हड़कम्प मच गया है.

गाजियाबाद में 4 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से एक 18 साल की युवती अस्पताल में एडमिट हैं. बुजुर्ग दंपत्ति जो बंगलुरू से वापस लौटे हैं वो भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी है. कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर दिल्ली सरकार ने एडवाइजरी जारी की है.

इसे भी पढ़ें : COVID-19 : कोरोना से हॉन्कॉन्ग में 30 से अधिक की मौत ; महाराष्ट्र में 106 तो केरल में 182 एक्टिव केस

विभाग की ओर से अस्पतालों को गाइडलाइन भी जारी की गई है. जिसके मुताबिक अस्पतालों को बेड्स, ऑक्सीजन और दवाइयों की तैयारी को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं. अब इस तरह की खबर को लेकर यूपी स्वास्थ्य महकमा भी अपनी तैयारी पूरी करने में लगा है.

देशभर में करीब 257 केस

बता दें कि दुनिया में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. चीन और सिंगापुर जैसे एशियाई देशों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. भारत के भी कुछ राज्यों में कोरोना के मामले में धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. बीते दिन 22 मई तक देश में करीब 257 एक्टिव केस हैं. दुनिया के कई हिस्सों में जिस तरह से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहा है. जिससे स्वास्थ्य विभाग भी एक्टिव दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बचाव के लिए तय गाइडलाइन्स का पालन करते रहने की सलाह दी है.