वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. न्यायधानी बिलासपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. घर के बाहर शराब पीने का विरोध करने पर मोहल्ले के बदमाशों ने घर घुसकर फोटो जर्नलिस्ट शेखर गुप्ता और उनके पिता के साथ जमकर मारपीट की. जानलेवा हमले के बाद दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. मामला सिटी कोतवाली थाना का है.  

जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार करीब 10:30 बजे की है. शेखर गुप्ता घर लौटे तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग घर के बाहर शराब पी रहे थे. शेखर ने जब पूछताछ की तो मोहल्ले के बदमाशों ने गाली देना शुरू कर दिया. युवकों को विवाद करते देखकर शेखर घर के अंदर चला गया. बदमाश भी घर में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी. आरोपी दुर्गा प्रसाद ने कुल्हाड़ी से
गर्दन पर वार किया. इस दौरान बचाव के लिए आए पिता अशोक गुप्ता को भी बदमाशों ने नहीं बक्शा. बताया जा रहा है कि आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को सिम्स में भर्ती कराया गया है.

पत्रकार से मारपीट की घटना की जानकारी पर एसएसपी ने सिटी कोतवाली टीआई सिम्स को आरोपियों को पकड़ने और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मामले में पुलिस 3 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.