कुंदन कुमार/पटना: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा कल यानी रविवार को होगी और इसके लिए पटना शहर में 91 परीक्षा उप केंद्र बनाया गया है. यह परीक्षा 2 पाली में होगा और इस परीक्षा में राजधानी पटना के केंद्रों पर 44063 अभ्यर्थी शामिल होंगे.
कृष्ण मेमोरियल हॉल में हुई बैठक
इस परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए 30 जनरल मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही 18 सुरक्षित मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. इन सब पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट की बैठक कल कृष्ण मेमोरियल हॉल में हुई.
संवाद उपकरण ले जाने पर रोक
वहीं, प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बड़बड़े ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त परीक्षा कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसको लेकर ही आज यहां बैठक की गई है. सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी को अपने-अपने परीक्षा उप केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 2 घंटा पहले पहुंचना है और परीक्षा हाल में मोबाइल फोन, आईटी गैजेट्स, डिजिटल वॉच, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ सहित अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण ले जाने पर रोक है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से कांप उठा बक्सर, बालू व्यवसायी समेत एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई हत्या
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें