शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद का ताज किसे मिलेगा, इसे लेकर सियासी हलचल दिखना शुरू हो गई है। नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने और दावा आपत्ति के बाद वोटिंग सदस्यता प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें 23 नाम सामने आए हैं, जिन्होंने युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है। खास बात यह है कि इन 23 नामों में कई सीनियर नेताओं के परिजनों के नाम भी हैं।
युवा नेताओं के बीच प्रदेश अध्यक्ष की जंग
युवा नेताओं के बीच प्रदेश अध्यक्ष की जंग है, सबसे ज्यादा वोट पाने वाले टॉप 3 का राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत दिग्गज नेता इंटरव्यू लेंगे। इसमें जबलपुर से पूर्व मंत्री और विधायक लखन घनघोरिया के बेटे यश घनघोरिया, भोपाल के अभिषेक परमार जो फिलहाल यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष, ग्वालियर से शिवराज यादव जो एनएसयूआई उपाध्यक्ष हैं, देवास के विश्वजीत चौहान भी मैदान में शामिल हैं। युवा नेता बड़े नेताओं से मिलकर अपनी जमीन मजबूत कर दावेदारी कर रहे हैं।
फ़िलहाल मितेंद्र दर्शन सिंह हैं युवा कांग्रेस अध्यक्ष
बता दें कि मध्य प्रदेश में फिलहाल युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मितेंद्र दर्शन सिंह संभाल रहे हैं, उन्हें विक्रांत भूरिया के पद छोड़ने के बाद यह जिम्मेदारी दी गई थी। विक्रांत भूरिया कांग्रेस विधायक हैं और उन्हें कांग्रेस में आदिवासी विभाग का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बनाया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें