रायपुर. भाजपा से जुड़े एक नेता ने अपनी मूंछ को दांव पर लगा दिया है. ये दांव चुनाव से पहले नहीं बल्कि चुनाव के बाद लगाया गया है. बीजेपी के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल के मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुप्ता ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर रायपुर में जीत को कांगेसियों को चुनौती दी है. देवेंद्र ने अपनी फेसबुक पर लिखा है कि बृजमोहन की वजह से सुनील सोनी हारेंगे नहीं. उन्होंने कांग्रेस के लोगों को चुनौती दी है इस मसले परआधी मूंछ मुड़ाने की शर्त लगा लें.

https://www.facebook.com/devendra.gupta.771/posts/2542179389130361

हालांकि दिलचस्प बात है कि देवेंद्र गुप्ता मूंछों पर ताव नहीं ठोंकते. वे क्लीन शेव रहते हैं. मूंछें तभी उनके चेहरे पर नज़र आती है जब वे कभी-कभी दाढ़ी रखते हैं. हालांकि किसी ने अब तक उनकी चुनौती को स्वीकार नहीं किया है.गौरतलब है कि रायपुर सीट से बीजेपी ने सुनील सोनी को उतारा है. जबकि कांग्रेस की ओर से मेयर प्रमोद दुबे चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस का दावा है कि प्रमोद दुबे चुनाव जीत रहे हैं. जबकि बीजेपी सुनील सोनी के जीतने का दावा कर रही है.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी से जुड़े लोगों का मूंछों को दांव पर लगाना  पुराना शगल रहा है. इससे पहले स्व. दिलीप सिंह जूदेव ने 2003में अपनी मूंछों को दांव पर लगाया था. जूदेव ने कहा था कि अगर बीजेपी चुनाव नहीं जीतेगी तो वे मूंछे मुड़वा लेंगे. हालांकि ये नौबत नहीं आई क्योंकि बीजेपी चुनाव जीत गए. लेकिन उनकी रौबदार मूंछों पर उनकी शायरी भारी पड़ गई थी. और मुख्यमंत्री छोटी मूंछों वाले डॉक्टर रमन सिंह बन गए.

देवेंद्र के पोस्ट में उनका विश्वास सुनील सोनी और मोदी से ज़्यादा बृजमोहन अग्रवाल पर दिखता है. जिनका वो मीडिया का काम देखते हैं. देवेंद्र के पोस्ट के बाद बीजेपी के दूसरे कार्यकर्ताों की बांछे खिल गई. सबने जमकर बृजमोहन और भाजपा की जयजयकार लगाने वाले कमेंट किए हैं.

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक कुछ मीडिया के साथियों ने देवेंद्र की शर्त को स्वीकार किया है. लेकिन वो चाहते हैं कि शर्त पूरी मूंछ या सर मुड़ाने की लगे.