Scoda Tubes IPO : स्टेनलेस स्टील ट्यूब्स और पाइप बनाने वाली कंपनी स्कोडा ट्यूब्स लिमिटेड अब शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है. कंपनी ने अपने आगामी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए 220 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू घोषित किया है, जिसमें कुल 1.57 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.

यह पब्लिक इश्यू 28 मई से निवेशकों के लिए खुल जाएगा और 30 मई तक बिडिंग प्रक्रिया जारी रहेगी. स्टॉक एक्सचेंजों पर इसके लिस्टिंग की संभावित तारीख 2 जून बताई जा रही है.

प्राइस बैंड और निवेश की रूपरेखा

IPO का प्राइस बैंड 130-140 रुपए प्रति स्टॉक फिक्स किया गया है. खुदरा इनवेस्टर्स के लिए न्यूनतम आवेदन साइज 100 स्टॉक रखा गया है, जिससे न्यूनतम इनवेस्ट राशि 13 हजार से लेकर 14 हजार रुपए तक हो सकती है. विशेषज्ञों की राय है कि ओवरसब्सक्रिप्शन की संभावना को देखते हुए निवेशकों को ऊपरी दायरे यानी 140 रुपये पर आवेदन करना बेहतर रहेगा.

स्मॉल नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (sNII) के लिए 1500 शेयरों का मिनिमम लॉट तय किया गया है, जिसकी कीमत करीब 2.10 लाख रुपये होगी, जबकि बिग NII के लिए 7200 शेयरों का लॉट न्यूनतम माना गया है, जिसकी कीमत 10.08 लाख रुपये है.

इस सार्वजनिक पेशकश का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत निवेशकों (QIBs) के लिए आरक्षित है, वहीं 35% खुदरा निवेशकों और 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों को आवंटित किया गया है.

IPO से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कहां होगा?

स्कोडा ट्यूब्स इस इश्यू से मिलने वाले फंड का उपयोग अपने उत्पादन विस्तार में करेगी, जिसमें सीमलेस और वेल्डेड स्टील ट्यूब्स की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाना प्रमुख है. इसके अतिरिक्त, कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और अन्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं को भी इससे पूरा करेगी.

Scoda Tubes IPO : कंपनी की पृष्ठभूमि और कारोबार

2008 में स्थापित स्कोडा ट्यूब्स उच्च गुणवत्ता वाले स्टेनलेस स्टील उत्पादों का निर्माण करती है. इसकी उत्पाद रेंज में सीमलेस ट्यूब्स, वेल्डेड ट्यूब्स, यू ट्यूब्स और इंस्ट्रूमेंटेशन ट्यूब्स शामिल हैं. कंपनी का उत्पादन केंद्र गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित है, जहां हॉट पियरसिंग मिल में ‘मदर होलो’ जैसे कच्चे माल का निर्माण भी होता है.

ग्राहक और ग्लोबल उपस्थिति

स्कोडा ट्यूब्स के ग्राहक ऑयल एंड गैस, केमिकल, फार्मा, ऑटो और रेलवे जैसे सेक्टर्स से हैं. भारत में इसके उत्पाद महाराष्ट्र के अधिकृत स्टॉकिस्ट के माध्यम से बिकते हैं, जबकि अमेरिका और यूरोप में भी इसके सघन डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क हैं. कंपनी ने अब तक 16 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का निर्यात किया है.

Scoda Tubes IPO : वित्तीय प्रदर्शन की झलक

वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की आय 307.79 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 402.49 करोड़ रुपये हो गई. प्रॉफिट भी इसी अवधि में 10.34 करोड़ से बढ़कर 18.30 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. वित्त वर्ष 2025 की शुरुआती तीन तिमाहियों में कंपनी ने 363.48 करोड़ का राजस्व और 24.91 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है.