बीते एक हफ्ते के दौरान कीमती धातुओं के बाजार में जोरदार हलचल देखने को मिली. सोने और चांदी-दोनों के दामों में अच्छी-खासी तेजी आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, 17 मई को 24 कैरेट सोने का भाव ₹92,301 प्रति 10 ग्राम था, जो 24 मई को बढ़कर 95,471 रुपए तक पहुंच गया. यानी एक सप्ताह में सोना 3,170 रुपए महंगा हुआ है.

चांदी के दाम में भी तेज़ बढ़त दर्ज की गई. 17 मई को प्रति किलोग्राम चांदी 94,606 रुपए पर थी, जबकि अब इसका मूल्य 96,909 रुपए हो चुका है. इस प्रकार चांदी में 2,303 रुपए का इजाफा हुआ है. गौरतलब है कि इससे पहले 21 अप्रैल को सोने ने 99,100 रुपए का और 28 मार्च को चांदी ने 1,00,934 रुपए प्रति किलो का ऑल टाइम हाई छुआ था.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

देश के प्रमुख शहरों में भी सोने के दामों में एकरूपता देखी जा रही है. दिल्ली में 24 कैरेट सोना 98,230 रुपए पर पहुंच गया है, जबकि मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में यह 98,080 प्रति 10 ग्राम पर है. भोपाल में इसकी कीमत 98,130 रुपए दर्ज की गई है. वहीं, 22 कैरेट सोने के भाव करीब 89,900 से 90,050 रुपए के बीच हैं.

अगर पूरे साल की बात करें तो 1 जनवरी से लेकर अब तक सोना 19,309 रुपए महंगा हो चुका है – 76,162 से बढ़कर 95,471 रुपए तक पहुंचा है. इसी अवधि में चांदी ने भी 10,892 रुपए की छलांग लगाई है, जो 86,017 से बढ़कर 96,909 रुपए तक पहुंच चुकी है. यह तेजी पिछले साल की तुलना में भी अधिक है – 2024 में सोने में कुल 12,810 रुपए का इजाफा हुआ था.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

विशेषज्ञों की मानें तो यह सिलसिला यहीं नहीं थमेगा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में अगर सोना 3,700 डॉलर प्रति औंस तक जाता है, तो भारत में इसका मूल्य 1.10 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है. गोल्डमैन सैक्स जैसी प्रमुख इन्वेस्टमेंट एजेंसियों ने भी इस अनुमान को मजबूती दी है.

बाजार के जानकार इसे वैश्विक आर्थिक अस्थिरता, ब्याज दरों की संभावित कटौती और सोने को सुरक्षित निवेश विकल्प मानने की प्रवृत्ति से जोड़ रहे हैं. आने वाले हफ्तों में निवेशकों की नजर इसी ट्रेंड पर टिकी रहेगी.