Bihar News: जमुई जिले में सिकंदरा थाना क्षेत्र के ईटासागर गांव में शुक्रवार की रात तेज धार तलवार से गर्दन पर वार कर सनकी ससुर खेलन मांझी ने अपनी ही बहु रमन मांझी की पत्नी खुशबू देवी की निर्माण हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

घरेलू विवाद में हत्या की आशंका

घटना के बाद परिवार वालों में दहशत फैल गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची सिकंदरा थाना की पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त तलवार को बरामद कर लिया गया. कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतका खुशबू देवी के शव को शनिवार की सुबह सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव स्वजन के हवाले कर दिया गया. ससुर द्वारा बहु की हत्या क्यों की गई है. इसके कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है. घरेलू विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है. 

परिवार में मचा कोहराम

स्वजन ने बताया कि खुशबू देवी की शादी करीब 5 साल पहले रमन मांझी के साथ हुई थी, उसे एक पुत्र भी है. शादी के बाद से अबतक सबकुछ ठीक- ठाक था. घटना से पहले भी किसी प्रकार का लड़ाई, झगड़ा नहीं हुआ था. अचानक खेलन मांझी द्वारा तलवार से अपनी बहू खुशबू देवी के गर्दन पर हमला कर दिया गया, जिससे घटना स्थल पर ही खुशबू देवी की मौत हो गई. वहीं, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजपुर गोलीकांड में मरने वालों की संख्या हुई 4, गोलीबारी का लाइव वीडियो हुआ वायरल