इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा की एक हिंदू लड़की से मुस्लिम पुलिसकर्मी ने नाम बदलकर दोस्ती की। जब पहचान उजागर हो गई तो कोर्ट में बाकायदा शादी भी कर ली। लेकिन बाद में उसने इस हिंदू लड़की को अंधेरे में रखकर मुस्लिम समाज में ही दूसरी शादी कर ली। जब इस बात का हिंदू पत्नी को पता चला, तब उसने पुलिस में शिकायत कर दी। आरक्षक मुबारिक शेख पहले खंडवा में पदस्थ था और वर्तमान में झाबुआ में पदस्थ है। लड़की की शिकायत पर झाबुआ थाने में मामला दर्ज हुआ उसे अब खंडवा थाने के सुपुर्द किया गया है।

READ MORE: पिता बना हैवानः नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, दो साल से कर रहा था दरिंदगी, FIR के बाद आरोपी फरार

सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती 

पूरा मामला सोशल मीडिया पर दोस्ती से शुरू हुआ। 2014 में जब यह लड़की पढ़ रही थी, उस समय मुबारक शेख खंडवा पुलिस लाइन में पदस्थ था। दोनों के बीच दोस्ती बड़ी, प्यार हुआ। मुबारक शेख ने उस समय अनिल सोलंकी नाम बताकर दोस्ती की थी। जब इस बात का पता लड़की को चल गया तो दोनों ने 2020 में अपर कलेक्टर एवं विवाह अधिकारी के समक्ष शादी भी कर ली। 

READ MORE: नहाते वक्त नाबालिग का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगा ब्लैकमेल, आबरू बचाने पीड़िता अपने ही घर में कर रही थी चोरी  

लड़की को धोखे में रखकर दूसरी युवती से किया निकाह 

इसके बाद मुस्लिम युवक और हिंदू लकड़ी 2 साल साथ भी रहे। इस बीच मुबारिक शेख इस लड़की को अंधेरे में रखकर मुस्लिम समाज में दूसरी शादी भी कर ली। उसके दो बच्चे भी हैं। शुरुआती दौर में मुबारिक शेख इसे पत्नी मानकर खाना खर्चा भी देता था। लेकिन अब बंद कर दिया। लड़की ने उसके परिजनों से भी बात की, लेकिन उन्होंने भी लड़की को डराया धमकाया। पीड़िता ने बताया कि उसका दो माह का गर्भ भी ठहरा था, जिसे दबाव डालकर गर्भपात करा दिया गया।  परेशान होकर इस लड़की ने झगड़ा थाने में मुबारिक शेख के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। अब आगे की कार्रवाई के लिए है यही मामला खंडवा पुलिस को सौंपा गया है। लड़की का आरोप है कि मुबारिक ने उसके साथ धोखा किया है, इसलिए उसे न्याय चाहिए। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H