India Test Squad Announcement For England Tour: इंग्लैंड दौरे के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. टीम चयन के लिए मुंबई में मौजूद BCCI हेडक्वार्टर में एक मीटिंग करेंगे. फिर करीब 1 बजकर 30 मिनट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें टीम इंडिया की तस्वीर साफ होने की उम्मीद है. नए कप्तान के नाम पर भी मुहर लगेगी.

India Test Squad Announcement For England Tour: भारतीय क्रिकेट के लिए आज बड़ा दिन साबित हो सकता है. इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया घोषित हो सकती है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव दिख सकते हैं. आज नया कप्तान मिलेगा. कप्तानी की रेस में शुभमन गिल सबसे आगे हैं. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत का नाम भी इस रेस में शामिल है.

टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर जाना है. जहां कुल 5 टेस्ट मैच होंगे. यह सीरीज WTC के नए चक्र का हिस्सा होगी. टीम इंडिया का ऐलान आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर होना है. मुंबई में मौजूद बीसीसीआई के ऑफिस में पहले एक मीटिंग होगी और उसके बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर टीम का ऐलान कर सकते हैं. इसे आप जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं.

चयनकर्ताओं के सामने ये बड़ी चुनौतियां

रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह भरना.
नए कप्तान के नाम का चयन करना.
नंबर चार पर किस खिलाड़ी को चुनना.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  1. पहला टेस्ट- 20-24 जून 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
  2. दूसरा टेस्ट- 2-6 जुलाई 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
  3. तीसरा टेस्ट- 10-14 जुलाई 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
  4. चौथा टेस्ट- 23-27 जुलाई 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
  5. पांचवां टेस्ट- 31 जुलाई-4 अगस्त 2025 – द ओवल, लंदन

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की संभावित टीम (India Test Squad Announcement For England Tour)

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल,. केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर, करुण नायर.

इंग्लैंड दौरे के लिए इन खिलाड़ियों के नाम भी सामने आए

अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आकाश दीप, अभिमन्यु ईश्वरन, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, तनुष कोटियन, नवदीप सैनी, खलील अहमद.