शिखिल ब्यौहार, भोपाल। शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश की सियासत में एक ऐसा नाम जिसने कई कीर्तिमान अपने नाम किए। मध्यप्रदेश से छह बार के सांसद और चार बार के मुख्यमंत्री का ताज शिवराज के सिरमोर रहा। अब एमपी की राजनीति में एक बार फिर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म हो चला है। दरअसल, 25 साल बाद पांव-पांव वाले भैया कहे जाने वाले मामा एक बार फिर 25 मई से पदयात्रा पर निकलेंगे। बीजेपी के मुताबिक इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार के साथ प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाना है। उधर, कांग्रेस ने इस यात्रा को शिवराज की अगली पीढ़ी की सियासी सरजमीं की नई इबारत के तौर पर लिया है।
कांग्रेस ने शिवराज की पदयात्रा पर साधा निशाना
कांग्रेस ने शिवराज की इस यात्रा को लेकर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज सिद्दीकी बयान देते हुए कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री अब अपनी अगली पीढ़ी के लिए यात्रा कर रहे हैं। शिवराज के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान लगातार क्षेत्रीय सियासत में सक्रिय हैं। कार्तिकेय ने लोकसभा समेत विधानसभा चुनाव और शिवराज के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद बुधनी विधानसभा उपचुनाव की कमान अपने हाथों में ली थी। इसके अलावा शिवराज की बड़ी बहू अमानत भी सियासी मंच पर अपने कदम रख चुकी हैं। विधानसभा उपचुनावों में संगठन ने शिवराज के परिवार से टिकट नहीं दिया। जिस सीट से शिवराज पांच बार विधायक रहे उस सीट से रमाकांत भार्गव बीजेपी विधायक चुने गए। कांग्रेस का आरोप है कि शिवराज को जबरन केंद्र की सियासत में भेजा गया। ऐसे में अब शिवराज अपनी सियासत को अपने परिवार को विरासत में देने के लिए यात्रा के लिए निकलेंगे।
नकारात्मक राजनीति ही कांग्रेस की आदत- बीजेपी
उधर, बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा नकारा विपक्ष के रूप में रहा है। नकारात्मक राजनीति ही कांग्रेस की आदत बन चुकी है। लिहाजा कांग्रेस को आंखों में सुचिता और जनसेवा की भावना दिखाई नहीं देती। बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह सप्ताह में दिन में अधिकतम 20 से 25 किमी की यात्रा निकालेंगे। यात्रा के दौरान गांवों में विभिन्न वर्गों से संवाद कर योजनाओं की जानकारी देंगे, लाभ सुनिश्चित कराएंगे, उनकी समस्याओं का निराकरण के निर्देश देंगे।
READ MORE: आरएसएस वर्सेस सेवादल: कौन किस पर भारी! राहुल गांधी के पायलट प्रोजेक्ट में हुई सेवाभाव की सियासी एंट्री
पदयात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री चौहान ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँच कर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभार्थियों से संवाद करेंगे और योजनाओं के प्रभाव का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करेंगे। इस यात्रा के माध्यम से वे ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, कृषि सुधार, रोजगार सृजन तथा सामाजिक कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को धरातल पर उतारेंगे। पदयात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तिकरण की योजनाएं, ग्रामीण सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, डिजिटल इंडिया, और स्वरोजगार से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें