Team India Squad Announcement: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी हो गया है, इस दौरे के लिए 9 खिलाड़ियों को इग्नोर किया गया है. जिसकी लिस्ट सामने आई है.

Team India Squad Announcement: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल की कप्तानी में नए खिलाड़ियों को मौका मिला है. कुल 18 खिलाड़ियों को जगह मिली है. रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, इसलिए दोनों दिग्गज इस टूर का हिस्सा नहीं होंगे. इस दौरे पर कुछ स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है, जिनमें श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी और सरफराज खान बड़े नाम हैं.

इंग्लैंड दौरे पर इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

  1. मोहम्मद शमी
  2. सरफराज खान
  3. आवेश खान
  4. मोहम्मद शमी
  5. देवदत्त पडिक्कल
  6. हर्षित राणा
  7. अजिंक्य रहाणे
  8. चेतेश्वर पुजारा
  9. रजत पाटीदार

8 साल बाद टीम में लौटे करुण नायर

जिन पुराने खिलाड़ियों की वापसी हुई है, उनमें करुण नायर शामिल हैं. ये खिलाड़ी 8 साल बाद टीम में लौटा है. करुण ने 2017 में आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट खेला था. वो वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट में भारत के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.

भारत की टेस्ट टीम इस प्रकार है

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट – 20 से 24 जून – लीड्स में
दूसरा टेस्ट – 2 से 6 जुलाई – बर्मिंघम में
तीसरा टेस्ट – 10 से 14 जुलाई – लॉर्ड्स में
चौथा टेस्ट – 23 से 27 जुलाई – मैनचेस्टर में
पांचवां टेस्ट – 31 जुलाई से 4 अगस्त – लंदन में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H