कुंदन कुमार, पटना। बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा है कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर को स्कूली पाठ्यक्रम में पढ़ाने की घोषणा की है, ऐसी घोषणा पूरे देश में होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि, बिहार सरकार से भी हम अनुरोध करेंगे कि ऑपरेशन सिंदूर जिस तरह से हुआ है, जिस तरह से भारतीय सेना ने पराक्रम दिखाया है. निश्चित तौर पर उनके शौर्य गाथा बिहार के भी छात्र-छात्राओं को पढ़नी चाहिए.

मदरसा हो या सरकारी स्कूल…

दरअसल मंत्री नीरज कुमार ने आज शनिवार (24 मई) को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, बिहार के सरकारी स्कूल हो या मदरसा हो या संस्कृत स्कूल हो सभी जगह सेना के शौर्य गाथा के बारे में पढ़ाई होनी चाहिए. खास करके जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर इस बार करके आतंकवादियों के ठिकानों को भारतीय सेना ने ध्वस्त किया है. उनके पराक्रम के बारे में विद्यार्थियों को जानना जरूरी है.

तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

वही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव जब सरकार में थे, तब पांच-पांच विभाग का दायित्व संभाले थे. उस समय में उन्हें बिहार में डोमिसाइल नीति समझ में नहीं आती थी. आज कुछ से कुछ बयान देते हैं. निश्चित तौर पर बिहार की जनता उन्हें जानती है और ऐसे लोगों को कभी भी सत्ता में बिहार की जनता नहीं आने देगी. बिहार में फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- ‘राहुल गांधी जो भाषा बोल रहे हैं, देश उनको क्षमा नहीं करेगा’