Muhammad Yunus: बांग्लादेश(Bangladesh) की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस(Muhammad Yunus) की कुर्सी पर काले बादल छाये हुए हैं। उनपर इस्तीफे को लेकर लगातार दबाव बढ़ रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में उनके और उनकी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। दूसरी तरफ ढाका की सड़कों पर बांग्लादेश की फौज भी लगातार मार्च कर रही है। उधर मोहम्मद यूनुस की समर्थक रही बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी(बीएनपी) पार्टी ने भी बड़ा झटका देते हुए आम चुनाव का रोडमैप देने को कहा है। इसको लेकर आज शाम बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी(बीएनपी) ने आपात बैठक बुलाई है।

गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई : कच्छ से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ISI को भेजता था अहम जानकारियां

सेना प्रमुख ने यूनुस सरकार की वैधाता पर खड़े किए सवाल

यूनुस और सेना प्रमुख के बीच जुबानी जंग चल रही है। बांग्लादेशी सेना प्रमुख वकार-जमान ने यूनुस सरकार को अवैधानिक बता दिया है। इसके बाद बौखलाए यूनुस खान ने इस्तीफे की धमकी दी जिसे सेना ने स्वीकार भी कर लिया। लेकिन यूनुस ने पलटी मारते हुए कुर्सी नहीं छोड़ी। अब वह सेना प्रमुख को हटाना चाहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार यूनुस अगले 5 वर्षों तक सत्ता में बने रहना चाहते हैं।

डॉलर के गिरते ही भारतीय रूपये ने लगाईं छलांग, 2 साल का टूटा रिकॉर्ड- ये चीजें हो सकती है सस्ती

देश में दिसंबर तक चुनाव होने चाहिए

यूनुस सरकार को सेना ने दिसंबर तक चुनाव कराने की चेतावनी दी है। लेकिन यूनुस और उनके समर्थक सुधारों के नाम पर चुनाव टालने की कोशिश कर रहे हैं। यूनुस सहियोगी दल बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी जैसे दल भी जल्द चुनाव चाहते हैं और यूनुस के इस रवैये से नाराज हैं। बीएनपी का कहना है कि अगर जल्द ही चुनाव की तारीख घोषित नहीं हुई, तो वे यूनुस सरकार का समर्थन बंद कर देंगे।

राहुल गांधी ने पुंछ में किया पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित इलाकों का ​दौरा, बच्चों से कहा – ‘चिंता न करें, सब सामान्य हो जाएगा..’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m