गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां, नाराज पति ने पत्नी पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब की जलन से तड़पती महिला की चीखों से पूरा चौराहा गूंज उठा। राहगीरों ने तुरंत हस्तक्षेप कर आरोपी पति को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।

महिला की हालत गंभीर

यह पूरा मामला जिले के कविनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर चौराहे का है। जहां, अपनी पत्नी के अचानक लापता होने से नाराज पति ने गुस्से में आकर उस पर तेजाब फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि गंभीर रूप से झुलसी महिला को तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहां उसका इलाज जारी है।

READ MORE : ‘राहुल गांधी के बयान का पाकिस्तान में…’, पूर्व भाजपा सांसद का करारा हमला, नेता प्रतिपक्ष को लेकर दे दिया बड़ा बयान

रिश्तों की मर्यादा को तार-तार

एक पल की नाराज़गी ने दो ज़िंदगियों को बर्बादी की आग में झोंक दिया। यह घटना न सिर्फ रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करती है, बल्कि एक और मासूम महिला को जीवनभर का दर्द दे गई।