उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल हुए. बैठक में उन्होंने राज्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए भाग लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में ‘विकसित राज्य-विकसित भारत 2047’ के संकल्प को साकार करने के लिए आयोजित यह बैठक राज्यों की सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करेगी.

इसे भी पढ़ें : संवर रहा उत्तराखंड : होम स्टे ने खोले रोजगार के नए अवसर, सीएम धामी बोले- ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिली मजबूती

बता दें कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रही इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं. इस बार बैठक की थीम विकसित राज्य विकसित भारत रखी गई है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में देशभर के विकास को लेकर नीति आयोग की ये बैठक आयोजि की गई है.