Niti Aayog Governing Council Meeting: नीति आयोग की आज शनिवार को 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य और CEO शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता कर रहे पीएम मोदी ने विकास की गति बढ़ाने पर जोर दिया.
इधर, बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने पर पर RJD ने नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि “मुख्यमंत्री इस बार बैठक में इसलिए जा रहे हैं क्योंकि उन्हें डर होगा कि भाजपा उन्हें पद से हटा देगी, उन्हें अपनी हाजिरी लगानी है और अपनी कुर्सी बचानी है.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा, नीतीश कुमार को बिहार की चिंता नहीं है, वे दिल्ली जाएं या न जाएं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. बिहार बदहाली की ओर है और बिहार की जनता इससे छुटकारा चाहती है, बिहार की भलाई इस सरकार के जाने में है.”
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक ख़त्म : ‘2047’ के रोडमैप पर हुई चर्चा, पीएम बोले- ‘केंद्र और राज्य को ‘टीम इंडिया’ की तरह काम करना होगा’
वहीं JDU नेता के.सी. त्यागी ने नीति आयोग की बैठक पर कहा, “प्रधानमंत्री द्वारा 2047 के विकसित भारत की अवधारणा को लेकर बैठक हो रही है. इस बैठक में हमारे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद हैं.”
ये भी पढ़ें- नीति आयोग की बैठक में बोले PM मोदी: विकसित भारत हर भारतीय का सपना, टीम इंडिया की तरह काम करें केंद्र-राज्य…
नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें विकास की गति बढ़ानी होगी. अगर केंद्र और सभी राज्य एक साथ आएं और टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है.
Niti Aayog Governing Council Meeting: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत हर भारतीय का लक्ष्य है. जब हर राज्य विकसित होगा, तो भारत विकसित होगा. यह 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षा है.
बता दें कि नीति आयोग की इस बैठक में तीन राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, केरल के CM पिनाराई विजयन और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी भी बैठक में शामिल नहीं हुए.
ये भी पढ़ें- Bihar News: शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- ‘राहुल गांधी जो भाषा बोल रहे हैं, देश उनको क्षमा नहीं करेगा’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें