हेमंत शर्मा, इंदौर। ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी में उजागर हुए लव जिहाद के मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी है। इस बीच नगर निगम भी एक्शन मोड में आ गया है। निगम अब मोहसिन खान को किराए से मकान देने वाले मालिक के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
मकान मालिक को निगम ने जारी किया नोटिस
इंदौर नगर निगम ने मोहसिन की शूटिंग एकेडमी वाली बिल्डिंग के मकान मालिक को नोटिस जारी कर निर्माण से सम्बंधित दस्तावेज मांगे हैं। एकेडमी चलाने और आरोपी को रहने के लिए मकान किराए से देने वाले प्रहलाद मिश्रा पर भी अब सख्ती होगी। निगम की ओर से एक नोटिस जारी किया है। यह नोटिस मोहसिन खान की एकेडमी के बाहर भी लगाया गया है।
मकान मालिक का मिलता था सपोर्ट!
पार्षद बबलू शर्मा के मुताबिक रहवासियों ने व्यक्तिगत तौर पर मकान मालिक से मोहसिन को लेकर शिकायत कर मकान खाली कराने के लिए कहा था। लेकिन उसने हर बार यही कहा कि “जितना किराया मिल रहा है, उससे ज्यादा दिला दो तो खाली करवा दूंगा।” इसके साथ ही शिकायत मिली थी मकान में अवैध निर्माण भी है। रहवासियों की शिकायत के आधार पर नगर निगम के भवन अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं। जोन 21 के भवन अधिकारी ने नोटिस जारी कर दस्तावेज तलब किए हैं।
चौतरफा शिकंजा कसेगा निगम
बता दें कि अन्नपूर्णा इलाके में शूटिंग एकेडमी संचालित करने वाले कोच मोहसिन खान के काले कारनामे उजागर होने के बाद हर परिजनों के मन में डर है। एक-एक कर पीड़ित उसके खिलाफ बयान दर्ज करा रहे हैं। जिसके बाद उसकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस बीच निगम उससे जुड़े या उसकी मदद करने वालों पर भी अब चौतरफा शिकंजा कसेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें