Siwan Incident: सीवान में आज शनिवार 24 मई की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां, गोरिया कोठी थाना क्षेत्र के अपराध सिसई मार्ग पर कार और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई.

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

अबरार मियां को रिसीव करने पहुंचे थे लोग

जानकारी के मुताबिक अबरार मियां विदेश से पटना आ रहे थे. जिन्हें रिसीव करने के लिए हयातपुर गांव से लोग कार के जरिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. अबरार मियां को रिसीव करने के बाद वापसी के दौरान सीवान में सिसई मार्ग के पास उनकी कार का ट्रक से भीषण टक्कर हो गया. हादसा इतना भयानक था कि कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

तीन लोगों की मौत से पसरा मातम

हादसे के बाद कार में शव फंस गए थे. कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से निकाला गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को हटाकर आवागमन सुचारू किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लोगों से पूछताछ की है. वहीं, पुलिस की एक टीम ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है. 3 लोगों की मौत से इलाके में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- Buxar Goli Kand Live video: राजपुर गोलीकांड में मरने वालों की संख्या हुई 4, घटना का लाइव वीडियो देख दहल जाएगा दिल