Free uniforms for UP students : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के करोड़ों बच्चों के लिए राहत भरी घोषणा की है। योगी सरकार ने पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों के यूनिफॉर्म के लिए 487 करोड़ रूपए जारी करने की स्वीकृति दे दी है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 26 मई को लोक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों के बैंक अकाउंट में सीधे पैसे डालेंगे।

खाते में आएंगे सीधे पैसे

प्रदेश के सभी सरकारी, राजकीय विद्यालयों और सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों (Free uniforms for UP students) को इस योजना का लाभ मिलेगा। यूनिफॉर्म की राशि सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम भेजी जाएगी ताकि बीच में कोई भी बिचौलिया सेंधमारी न कर सके और जरूरतमंदों तक सीधा पैसा पहुंचे।

READ MORE : बस इतनी सी बात…और सनकी पति ने पत्नी पर फेंक दिया तेजाब, चीख से गूंज उठा इलाका

यूनिफॉर्म के साथ जूते-मोजे भी

योगी सरकार की इस योजना के माध्यम से बच्चों को केवल यूनिफॉर्म (Free uniforms for UP students) ही नहीं बल्कि जूते-मोजे, स्वेटर और स्कूल बैग की भी व्यवस्था की जाती है। शिक्षा विभाग हर साल छात्रों को इन वस्तुओं की खरीद के लिए उनके बैंक खातों में सीधे पैसे भेजता है। पिछले साल भी करोड़ों बच्चों को डीबीटी के माध्यम से लाभ दिया जा चुका है।

READ MORE : UP के लिए योगी का विजनः इको टूरिज्म के हब के रूप में प्रदेश को किया जा रहा विकसित, स्थानीय रोजगार को दिया जाएगा बढ़ावा

बेसिक शिक्षा विभाग की निगरानी में यह पूरी प्रक्रिया होगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा ने पहले ही प्रदेश के सभी जिलों को जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं कि जल्दी से जल्दी पात्र छात्रों की सूची तैयार की जाए और पात्र छात्रों की सूची तैयार की जाए।