बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, सवारियों से भरा एक ऑटो खड़े ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में 2 लोगों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

खड़े ट्रक से टकराया ऑटो

यह पूरा मामला जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र का है। जहां, मुंगुस के पास सवारियों से भर एक तेज रफ्तार ऑटो अचानक अनियंत्रित हो गई। ऑटो चालक कुछ कर पाता कि उससे पहले ही गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE : सीएम योगी ने स्कूली बच्चों को दी बड़ी सौगात : यूनिफॉर्म के लिए जारी किए 487 करोड़, इन छात्रों को मिलेगा लाभ

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। मृतकों की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचित किया जाएगा।