कराची से सिंध के नवाबशाह जा रहीं पाकिस्तान पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी असीफा भुट्टो जरदारी के काफिले पर हमला हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने उनकी कार को घेर लिया और उसपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस अफरा तफरी के बीच हालांकि की सुरक्षाबलों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें सुरक्षित निकाला। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने चेतावनी दी कि जो कोई भी सार्वजनिक शांति भंग करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विदेश मंत्री ने मध्यस्थता पर ट्रम्प को किया बेनकाब, रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र कर कसा तंज, बोले- ‘1947 से पुराना नहीं भारत-पाक विवाद’

कॉर्पोरेट फार्मिंग और नहर परियोजना का विरोध

जानकारी के मुताबिक़ प्रदर्शनकारी कॉर्पोरेट फार्मिंग और विवादित नहर परियोजना का विरोध कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस परियोजना को किसानों और आम जनता के हितों को नुकसान हो रहा है।

मोहम्मद यूनुस पर इस्तीफे का दबाव : सड़कों पर उतरी सेना, दिसंबर तक चुनाव कराने की दी चेतावनी

मां की हो गई थी हत्या

बता दें कि, 27 दिसंबर 2007 को असीफा भुट्टो की मां पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो पर भी हमला हुआ था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। बेनजीर भुट्टो दो बार पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनी थीं, लेकिन कभी भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकी थीं। भुट्टो जब रावलपिंडी से रैली कर लौट रही थीं, तभी हमलावर उनके पास आया और गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले को अंजाम जेने के बाद हमलावर ने खुद को भी बम से उड़ा लिया था। बेनजीर भुट्टो के अलावा और भी 25 लोग इस हमले में मारे गए थे।

गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई : कच्छ से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ISI को भेजता था अहम जानकारियां

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m