IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जबकि कई बड़े खिलाड़ी वापसी करने में भी कामयाब हुए हैं। मगर स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। जिसके बाद हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर क्यों उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है। भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शमी और अय्यर को न चुनने के पीछे की वजह बताई है।

टीम में क्यों नहीं हुआ शमी का चयन?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोहम्मद शमी को टीम में नहीं चुने जाने के सवालों का जवाब देते हुए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि शमी आगामी सीरीज़ के लिए फिट होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पिछले हफ़्ते उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद उन्होंने एमआरआई करवाया। मुझे नहीं लगता कि वह पांच मैचों की पूरी टेस्ट सीरीज़ खेल पाएंगे। हम उम्मीद कर रहे थे कि वह कुछ मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे, मगर वह समय पर फिट नहीं हो पाए तो इंतज़ार करना मुश्किल हो जाएगा। हमारे लिए यह काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि हम हमेशा उनके जैसे गेंदबाज़ को टीम में चुनना चाहते हैं।
अय्यर को टीम में क्यों नहीं मिली जगह?
श्रेयस अय्यर को टीम में जगह क्यों नहीं दी गई, इसके बारे में जब चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर से पूछा गया तो उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि श्रेयस ने भारत के लिए वनडे सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन किया है और घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है, लेकिन अभी टेस्ट क्रिकेट में उनके लिए कोई जगह नहीं है। 30 साल के श्रेयस भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट खेल चुके हैं और आख़िरी बार फरवरी 2024 में उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ में खेला था। उन्हें बीच सीरीज़ से टीम से बाहर कर दिया गया था।
श्रेयस को जगह नहीं मिलने पर भड़के फैंस
श्रेयस अय्यर इन दिनों जिस तरह की लय में हैं, उसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। श्रेयस को टीम में जगह नहीं दिए जाने के बाद उनके फैंस बुरी तरह से भड़क गए और एक यूज़र ने लिखा कि “श्रेयस ने सब कुछ किया, लेकिन वह टीम में जगह नहीं पा सके। एक बार फिर से राजनीति की जीत हुई।”
शुभमन गिल बने टीम इंडिया के कप्तान
गौरतलब है कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा लेना है, जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के कुल 18 खिलाड़ियों का चयन हुआ है और इस टीम की कमान युवा शुभमन गिल को सौंपी गई है। गिल भारतीय टेस्ट टीम के 37वें कप्तान बने हैं, वहीं ऋषभ पंत को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। भारतीय स्क्वॉड में 2017 के बाद पहली बार करुण नायर की वापसी हुई है। वहीं साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है।
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का 18 सदस्यीय स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H