कुंदन कुमार, पटना। बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में आज शनिवार अहले सुबह हुए ताबड़तोड़ गोलीकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. बक्सर हत्याकांड पर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है और सरकार अचेत अवस्था में है. उन्होंने कहा कि, निश्चित तौर पर बिहार में अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है. यही कारण है की खुलेआम गोलियां मार दी जाती है और प्रशासन के लोग मूक दर्शक बना रहता है.

खत्म हो गया है नीतीश कुमार का इकबाल

शक्ति सिंह यादव ने कहा कि, गैर भाजपा शासित प्रदेश में अगर इस तरह की घटना होती है, तो तुरंत बयान बाजी की जाती है. कुछ से कुछ बोला जाता है. आज बिहार में जिस तरह की घटना हुई है. बिहार की जनता देख रही है कि किस तरह से अपराधी बेखौफ है और प्रशासन के लोग पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं. खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है, अपहरण हो रहा है. हत्या हो रही है, बलात्कार हो रहा है, लेकिन सरकार इसको लेकर कुछ नहीं बोल रही है.

उन्होंने कहा कि, इसका मतलब साफ है कि नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है. सत्ता में बैठे हुए लोग सिर्फ कहते हैं की घटना होने के बाद कार्रवाई होती है, लेकिन घटना क्यों हुआ? किसने संरक्षण दिया? क्यों गुंडागर्दी की गई? क्यों खुलेआम गोलियां चलाई गई? इसका जवाब सत्ता में बैठे हुए लोगों के पास नहीं है. क्योंकि सत्ता के संरक्षण में ही अपराध बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- Buxar Goli Kand Live video: राजपुर गोलीकांड में मरने वालों की संख्या हुई 4, घटना का लाइव वीडियो देख दहल जाएगा दिल