भूपेंद्र चौहान, रायगढ़- जिले के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की अनुपस्थित रहने से मरीजों को परेशानी हो रही है. आज एक सब इंस्पेक्टर इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं थे. पुलिस अधिकारियों ने परेशान होकर सब इंस्पेक्टर को निजी अस्पताल लेकर गए.

जानकारी के मुताबिक एसपी कार्यालय के शिकायत सेल में पदस्थ सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी प्रसाद तिवारी काम कर रहा था. तभी छत का छज्जा लक्ष्मी प्रसाद तिवारी के सिर में गिर गया. पुलिस अधिकारियों ने  उसे तत्काल घायल अवस्था में जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. आधे घंटे बाद भी कोई डॉक्टर इलाज करने नहीं आया. पुलिस वाले इधर-उधर भटकते रहे. जब डॉक्टर नहीं आए तो एक निजी अस्पताल में ले जाकर इलाज कराना पड़ा.

अस्पताल प्रबंधन की इस तरह की लापरवाही से किसी दिन बड़ी चूक हो सकती है. अगर कोई गंभीर केस आता है और डॉक्टर नहीं पहुंचे तो मरीज की जान जा सकती है. वहीं एसपी कार्यालय की भी चूक सामने आई है. अगर छोट गंभीर होता तो सब इस्पेक्टर को भारी परेशानी हो सकती थी. फिलहाल इलाज के बाद उसे घर भेज दिया.