राहुल परमार, देवास. मध्य प्रदेश के देवास जिले में पानीपूरी (गोलगप्पा) कुछ लोगों के लिए आफत बन गया. गोलगप्पे खाने से सैकड़ों लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. सभी पीड़ितों का इलाज जारी है. वहीं अब खाद्य विभाग की टीम भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
यह मामला धासड़, खारिया, रोनिया, टप्पर, पोखर गांव का है. बताया जा रहा है कि सभी ग्रामीणों ने गुरुवार को खारिया में लगे साप्ताहिक हाट बाजार में पानीपुरी खाई थी. इसके बाद से उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायतें आने लगी. एक के बाद एक सभी अस्पताल पहुंचे लगे. पीड़ितों में सबसे अधिक संख्या बच्चों की है.
इसे भी पढ़ें- दूषित पानी पीने से सैकड़ों लोग बीमार: इलाज के दौरान एक महिला ने तोड़ा दम, सरपंच-सचिव समेत उपयंत्री को नोटिस
फिलहाल, सभी पीड़ितों का सतवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है. ड्यूटी डॉक्टर धीरज बारवाल ने बताया कि अब तक फूड पॉइजनिंग के 13 केस आ चुके हैं. जबकि 30 से अधिक लोग सरकारी, निजी अस्पतालों और घरों में इलाज करवा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- अस्पताल में नर्स और गार्ड के साथ मारपीट: इलाज नहीं करने का आरोप, थाने पहुंचा मामला
डॉक्टर के मुताबिक, सभी में कॉमन सिंप्टम्स पाए गए हैं. सभी ने वही पानी पूरी खाई थी. पानी में ही गड़बड़ी होने के कारण फूड पॉइजनिंग हुई है. सभी मरीज खतरे से बाहर हैं और कुछ को इलाज के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें