डायरेक्टर अनुराग बसु (Anurag Basu) की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ (Metro In Dino) काफी चर्चा में बना हुआ है. वहीं, अब मेकर्स ने फिल्म का गाना जमाना लगे (Zamaana Lage) का टीजर रिलीज हो गया है. गाने के टीजर के साथ मेकर्स ने फिल्म की पूरी स्टारकास्ट की झलक दिखा दिया है.

बता दें कि गाने के साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है. ये फिल्म 4 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. इसमें आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

2 साल बाद वापसी कर रहे आदित्य रॉय कपूर

फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ (Metro In Dino) से आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) दो साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं. वो पहली बार सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. पहले इस फिल्म को साल 2024 में रिलीज किया जाना था लेकिन कुछ कारणों के चलते फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ (Metro In Dino) की घोषणा काफी पहले हो चुकी थी. फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं. 4 जुलाई 2025 को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.