लखनऊ. यूपी पुलिस आए दिन किसी न किसी कांड को लेकर सुर्खियों में रहती है. जिसकी वजह से यूपी पुलिस सवालों के कटघरे में अक्सर खड़े नजर आती है. अब सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए पुलिसिया सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं. साथ उत्तरप्रदेश के डीजीपी को लेकर भी भाजपा को घेरा है.

इसे भी पढ़ें- और कर लो आशिकी… प्रेमिका के साथ मौज मारते पत्नी ने पति को पकड़ा, फिर वहां जो हुआ… देखें VIDEO

अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, सपा ने पुलिस सेवा को विश्व स्तरीय अत्याधुनिक संसाधन और संरचनात्मक ढाँचा देकर क़ानून-व्यवस्था की जो कारगर बुनियाद रखी थी, आज उसका श्रेय लेने के लिए भाजपाई फीता काटने के लिए कैंची लेकर खड़े हैं.

इसे भी पढ़ें- ये ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है! केशव प्रसाद मौर्य ने सपा को घेरा, तो अखिलेश ने कहा- एक तो प्रधान बनाम मुख्य की प्रतिस्पर्धा है, दूसरी मुख्य बनाम उप की

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के राज में पुलिस थानों पर छापे पड़ रहे हैं, पुलिस ही पुलिस के ख़िलाफ़ एफ़आइआर लिखा रही है और आपस में अपहरण का आरोप भी लगा रही है. अब तो उप्र के बच्चे ‘चोर-पुलिस’ की जगह ‘पुलिस-पुलिस’ खेलते हैं. भाजपा उप्र को स्थायी डीजीपी नहीं दे पा रही है, स्थायी संरचना क्या देगी.