महाराष्ट्र के सोलापुर से एक दिन दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक 9 साल बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि बच्ची की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पिता ने ही की है और उसके शव को घर के पास ही दफन कर दिया। मामले का खुलासा करते हुए लड़की की मां ने इस हत्याकांड के पीछे चौकाने वाली वजह बताई है। बच्ची की मां का आरोप है बच्ची के पिता और दादी के बीच अनैतिक संबंध है जिसे देखने के बाद पिता ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और उसे दफना दिया।

नीति आयोग की बैठक में दिखी आत्मीयता: जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का थामा हाथ और कहा – छत्तीसगढ़ की बात अभी बाकी है

पुलिस ने बरामद किया बच्ची का शव

यह पूरा मामला दक्षिण सोलापुर तालुका के कुसूर गांव का है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 5 बजे कुसूर गांव के पुलिस थाने को सूचना मिली कि गांव में एक लड़की का शव गड्ढे में दबा हुआ है। इस सूचना के आधार पर पुलिस थाने और प्रशासन ने मौके पर गहन जांच की गड्ढे को खोदकर शव बाहर निकलवाया। पुलिस ने मौत का असल कारण जानने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

चप्पल, टूथपेस्ट और यहां तक कि अंडरवियर तक… तिहाड़ जेल के कैदी अब सब बनाएंगे, इन हाउस यूनिट लगवाने की तैयारी में जेल प्रशासन

मां क आरोप – ‘मैं उसे बचाने गई थी, लेकिन पति ने मुझे भी पीटा’

पुलिस के अनुसार मौत का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है और इसी वजह से दक्षिण सोलापुर तालुका के मंदरूप पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, लड़की की मां ने हत्या की शिकायत दर्ज कराई है। बच्ची की मां ने बताया कि, ‘मेरी बेटी ने मेरी सास और उसके पति के बीच अनैतिक संबंध देख लिया था, इसलिए पति ने उसे मार डाला। मैं उसे बचाने गई थी, लेकिन पति ने मुझे भी पीटा।’

टाटा स्टील के मैनेजर ने परिवार सहित लगाई फांसी, कमरे में फंदे से लटका मिला चारों का शव ; कैंसर का पता लगने के बाद से अवसाद में चला गया था परिवार

मामले की जांच जारी

फिलहाल पुलिस को अस्पताल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने पर यह स्पष्ट हो जाएगा कि लड़की की मौत स्वाभाविक थी या हत्या। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि, पुलिस ने दबी जुबां में लड़की की मां के बयान पर भी संदेह जताया है। पुलिस का कहना है कि, बच्ची के मां के बयान में कुछ बातें विरोधाभाषी लगी हैं।

बांग्लादेश में सियासी उठापटक पर लगा विराम : यूनुस के पास ही रहेगा अंतरिम सरकार की कमान, बैठक में बनी सहमति