Delhi Weather: मानसून (Monsoon) की दस्तक से पहले प्री-मानसून ने भारी बारिश से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Rain) को सराबोर कर दिया है। शनिवार देर रात दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट लेते हुए दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश कराई। ठंडी हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर को गर्मी से राहत दी है। हालांकि तेज आंधी और बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। गलियों-कॉलनियों से लेकर सड़कों तक पानी भर गया। मिंटो ब्रिज के नीचे कार डूब गई। वहीं भारी-बारिश और आंधी से 100 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुए हैं। एयरलाइंस कंपनियों ने एडवाइजरी जारी की है।

बांग्लादेश में सियासी उठापटक पर लगा विराम : यूनुस के पास ही रहेगा अंतरिम सरकार की कमान, बैठक में बनी सहमति

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ-साथ 60-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया था। वहीं बिजली गिरने की संभावना को लेकर भी लोगों को आगाह किया गया था। मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक ही दिल्ली, हरियाणा, नोएडा समेत कई इलाकों में तेज हवा के साथ जमकर बारिश होनी शुरू हो गई, जो सुबह तक जारी रही।

Kannada Language Controversy: बेंगलुरु के ATM में नहीं दिखी कन्नड़ भाषा तो भड़का एक्टिविस्ट ; बोला – ‘सिर्फ हिंदी और इंग्लिश ही क्यों?’

शनिवार-रविवार (24-25 मई) की दरमियानी रात करीब 1 बजे तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि, कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिरने की भी जानकारी है।

चप्पल, टूथपेस्ट और यहां तक कि अंडरवियर तक… तिहाड़ जेल के कैदी अब सब बनाएंगे, इन हाउस यूनिट लगवाने की तैयारी में जेल प्रशासन

विमान सेवाएं प्रभावित

मौसम खराब होने की वजह से हवाई यातायात भी प्रभावित हुई है. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तेज तूफान और भारी बारिश की वजह से 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं है। तूफान के दौरान 25 से अधिक उड़ानों का रूट डायवर्ट किया गया है। इंडिगो ने एक्स पर जानकारी दी है कि दिल्ली में मौसम खराब होने की वजह से हवाई उड़ानों पर असर पड़ा है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जान लें।

इंडिगो ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि दिल्ली में खराब मौसम और हवाई यातायात में भीड़ के कारण उसकी उड़ानों पर असर पड़ा है। यात्रियों को सलाह दी गई कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें। इंडिगो ने एक घंटे बाद एक और अपडेट देते हुए बताया कि दिल्ली में मौसम में सुधार हो रहा है, लेकिन एयर ट्रैफिक की भीड़ अभी भी बनी हुई है, जिससे उड़ानों पर असर संभव है।

स्पाइसजेट और एयर इंडिया की चेतावनी

स्पाइसजेट ने भी कहा कि मौसम की खराबी के कारण उसकी उड़ानों के प्रस्थान और आगमन पर असर पड़ सकता है और यात्रियों को अपनी फ्लाइट की जानकारी लेने की सलाह दी। वहीं एयर इंडिया ने बताया कि दिल्ली के साथ-साथ अमृतसर और चंडीगढ़ में भी गरज-चमक और तेज हवाओं के कारण रविवार की शाम और रात तक उड़ान सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।

 एयर इंडिया ने भी बीती रात एडवाइजरी जारी की, जिसमें लिखा कि अमृतसर, चंडीगढ़ और दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।

गंभीर तूफान का संकेत

आईएमडी के मुताबिक, नाउकास्ट सिस्टम की रडार इमेजरी में Bow Echo दिखाई दे रहा है, जो गंभीर तूफान का संकेत होता है। मौसम के विशेषज्ञों ने बताया कि यह तूफान पहले की तुलना में थोड़ी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है, लेकिन इसका प्रभाव व्यापक और शक्तिशाली हो सकता है।

IMD ने दी थी पहले से चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को साफतौर पर कहा था कि अगले कुछ घंटे उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, यह वेदर सिस्टम पश्चिमी विक्षोभ के कारण बना है, जो राजस्थान होते हुए दिल्ली और फिर उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली और NCR (नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाज़ियाबाद). हरियाणा और राजस्थान के कई जिलों के लिए बारिश और तेज हवा का रेड अलर्ट जारी किया था।

समय से पहले पहुंचा मानसून

बता दें कि 16 साल बाद मानसून समये से पहले केरल पहुंच गया है। आईएमडी के अनुसार, मानसून सामान्य से आठ दिन पहले आ गया और इससे पहले ऐसा 23 मई 2009 को हुआ था। 1975 के बाद 19 मई 1990 को भी मानसून का जल्दी आगमन हुआ था। शनिवार को केरल में तेज हवाओं और रातभर हुई भारी बारिश के कारण कई पेड़ गिर गए, बिजली के खंभे उखड़ गए, फसलें नष्ट हो गईं और सड़कें जलमग्न हो गईं। पेड़ों के गिरने के कारण राज्य के कई हिस्सों में कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

केरल में रेड और ऑरेंज अलर्ट

केरल में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को राज्य के कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया। आईएमडी ने कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए रेड अलर्ट तथा राज्य के बाकी 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, रविवार के लिए पांच जिलों में रेड अलर्ट और नौ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार के लिए केरल के 11 जिलों में रेड अलर्ट और तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m