शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज दिल्ली में पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात होगी। वहीं शाम तक भोपाल वापस लौटने की संभावना है।

एनडीए शासित राज्यों के सीएम-डिप्‍टी सीएम की बैठक

एनडीए शासित राज्यों के सीएम-डिप्‍टी सीएम की बैठक होगी। यह बैठक पीएम मोदी की अध्‍यक्षता में होगी। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होंगे। इस मीटिंग में राज्यों की योजना, प्लानिंग आदान-प्रदान और नवाचारों पर मंथन होगा। दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे। पहले प्रस्ताव में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों के खिलाफ भारत की हालिया सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल निष्पादन के लिए भारतीय सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री की सराहना की जाएगी। दूसरे प्रस्ताव में आगामी राष्ट्रीय जनगणना के दौरान जाति जनगणना करने के केंद्र सरकार के फैसले पर बधाई दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के लिए CM डॉ. मोहन ने PM मोदी का माना आभार, अर्थव्यवस्था पर बोले- 2 ट्रिलियन डॉलर का योगदान देगा MP

धार और बड़वानी दौरे पर रहेंगे राज्यपाल

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल आज धार के दौरे पर रहेंगे। वे भोपाल से हेलीकॉप्टर के जरिए 9:30 बजे धार पहुंचे। इसके बाद वे सुबह 10:00 से 11:30 बजे तक पीजी कालेज में आयोजित सिकल सेल जागरूकता कार्यक्रम “संकल्प-प्रयास से आशा एक कदम जागरूकता की ओर” में भाग लेंगे। यहां से 11:30 बजे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12:40 बजे बड़वानी जिले के लिए रवाना होंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, विधायक और जन जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा आज

मध्य प्रदेश के चार शहरों में आज संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा आयोजित होगी। ऑफलाइन मोड में यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। सुबह 9.30 से 11.30 बजे और दोपहर 2.30 बजे से अपरान्ह 4.30 बजे तक होगी। कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड के साथ गवर्नमेंट आईडी लेकर सुबह 9 बजे से पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। इसके बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही डॉक्यूमेंट पर कैंडिडेट की फोटो भी क्लियर होनी चाहिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H