CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है. आज वे दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ दिल्ली में भाजपा और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. संभावना है कि मुख्यमंत्री आज शाम रायपुर लौट सकते हैं. बता दें कि उन्होंने कल नीति आयोग की बैठक में भाग लिया था. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के सामने छत्तीसगढ़ का विजन डॉक्यूमेंट पेश किया था.

झीरम हत्याकांड की आज 12वीं बरसी

देश के सबसे बड़े नक्सली हमला झीरम हत्याकांड की आज 12वीं बरसी है. 25 मई 2013 को नक्सलियों ने झीरम घाटी पर कांग्रेस के बड़े नेताओं की हत्या कर दी थी. कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और सुरक्षाकर्मी सहित 27 लोगों की मौत हुई थी.छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आधिकारीक सोशल मीडिया हैंडल से झीरम घाटी हमले में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं को श्रद्धांजलि दी है. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आज शहीद नंदकुमार पटेल, महेन्द्र कर्मा, उदय मुदलियार और अन्य नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी. शहीदों के तैलचित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए जाएंगे. संगोष्ठी सभा के माध्यम से उन्हें याद किया जाएगा.

पेंशनरों की आज बैठक

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन व पेंशनर्स फोरम की प्रांतीय बैठक 25 मई को दोपहर एक बजे से शंकरनगर स्थित छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के कार्यालय में होगी. प्रांताध्यक्ष बीपी शर्मा ने बताया कि बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों व अधिकारियों की विभिन्न समस्याओं तथा उनके निराकरण पर चर्चा की जाएगी.

एक राष्ट्र एक चुनाव पर कैट कल करेगा मंथन

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी ने बताया कि कैट द्वारा सोमवार को एक राष्ट्र एक चुनाव पर संगोष्ठी, सम्मेलन, संवाद कार्यक्रम का आयोजन वृन्दावन हाल सिविल लाइन में शाम 4 बजे से किया जाएगा. इसमें गहन मंथन होगा. आयोजन के मुख्यअतिथि कृषि मंत्री रामविचार नेताम होंगे. कैट के प्रदेश एक्जीक्यूटिव चेयरमैन जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरिंदर सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवरतन शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, विशिष्ट अतिथि अमर पारवानी राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन कैट एवं रमेश सिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रायपुर रहेंगे.

छत्तीसगढ़ का मौसम अपडेट

रायपुर सहित कई क्षेत्रों में मौसम विभाग ने तेज हवाओं, मेघगर्जन और बारिश की संभावना जताई है. कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी आशंका है. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के एक-दो इलाकों में गरज-चमक और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. इस अवधि में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

 मेग्नेटो माल में आज स्प्रिट डांस सीजन-2 

मैग्नेटो माल में स्प्रिट डांसर्स सिजन-दो का आयोजन किया गया है. इसका ग्रैंड फिनाले रविवार शाम पांच बजे से है. इस कार्यक्रम में टाप डांसर एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे और 15,000 का विनिंग प्राइज़ जीतने का मौका पाएंगे. कार्यक्रम में चार से 21 वर्ष के 40 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.

राजधानी में आज कवि बांधेंगे रचनाओं से समां

राजधानी रायपुर के सिविल लाइंस स्थित वृंदावन हाल में दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक साहित्य सृजन संस्थान के तत्वावधान में काव्य संध्या का आयोजन होगा. स्था के अध्यक्ष वीर अजीत शर्मा ने बताया कि गोष्ठी के दौरान नगर और बाहर के साहित्यकारों द्वारा काव्य-पाठ किया जाएगा. इसके साथ ही प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया ऋजाएगा. बता दें कि यह संस्था हर माह काव्य गोष्ठी का आयोजन करती है, जिसमें स्थापित और नए रचनाकारों का काव्य-पाठ करने का अवसर दिया जाता है. समय-समय पर प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं.

थायराइड जागरूकता शिविर

आयुर्वेद पंचकर्म संस्थान की ओर से थायराइड जागरूकता शिविर, आरबीआई के सामने महिमा विहार कॉलोनी, सुंदरनगर महादेव घाट रोड में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक.

वार्षिक आमसभा

छत्तीसगढ़ मेहर समाज की वार्षिक आमसभा, संत गुरु रविदास मंदिर परिसर महादेव घाट में सुबह 10 से शाम 7 बजे तक.

कंवर जो मेलो

संत कंवरराम परमार्थ संस्थान के तत्वावधान में ‘कंवर जो मेलो’ का आयोजन, सिंधु पैलेस शंकर नगर में अपरान्ह 3 बजे से अन्नदान वितरण के साथ.

बाल संस्कार शिविर

शदाणी दरबार तीर्थ शदाणी नगर लालपुर में ग्रीष्मकालीन बाल संस्कार शिविर, सुबह 9 बजे से.

पारंपरिक शिल्प व कला प्रशिक्षण

संचालनालय संस्कृति एवं राजभाषा के तत्वावधान में पारंपरिक शिल्प एवं कला प्रशिक्षण शिविर, नगर घड़ी चौक के समीप महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर में सुबह 7 से 10 एवं शाम 5 से रात्रि 8 बजे तक.