भोपाल। मध्य प्रदेश में तबादले को लेकर मारामारी देखने को मिल रही है। शिक्षा, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग में सबसे अधिक आवेदन आए है। अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। जबकि सिर्फ 50 हजार ट्रांसफर होना है। ऐसे में तबादलों की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है।

प्रदेश में नई तबादला नीति के मुताबिक, 31 मई तक ट्रांसफर होंगे। 1 मई से 24 मई के बीच 1.5 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं, जिनमें 50 हजार होना है। इसकी वजह पिछले तीन सालों से ट्रांसफर पर प्रतिबंध था। सबसे ज्यादा ट्रांसफर की मारामारी स्कूल शिक्षा विभाग में है, जहां 35 हजार आवेदन आए हैं। राजस्व में 8 हजार और स्वास्थ्य में 4 हजार से ज्यादा तबादलों के आवेदन आए हैं। इन सबके बीच सरकार तबादलों की तारीख एक सप्ताह तक बढ़ाने पर भी विचार कर रही है।

ये भी पढ़ें: MP में संविदा कर्मी भी ले सकेंगे ट्रांसफर: 5 साल के लिए करना होगा एग्रीमेंट, लेकिन नहीं मिलेगा ये फायदा, आदेश जारी

तबादले में विधायकों की सहमति अहम

क्षेत्र के ट्रांसफर में विधायकों की सहमति को विभागीय मंत्री द्वारा ज्यादा तरजीह दी जा रही है। इसमें प्रयास यह है कि विधायकों की नाराजगी मोल न ली जाए। इसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों के विधायकों की सहमति को तवज्जो है।

ये भी पढ़ें: तबादलों के मौसम से परेशान मंत्री जीः बंगलों पर लिख दिया- नो ऑफलाइन प्लीज, ट्रांसफर से तीन साल बाद हटा है बैन

क्लास-1 और 2 के ट्रांसफर CM के समन्वय से

क्लास-1 और क्लास-2 के ट्रांसफर मुख्यमंत्री समन्वय से होना है। इसलिए इन तबादलों में ज्यादा मारामारी नहीं है। क्यों कि अफसर एक ही जगह पर तीन साल से ज्यादा समय से पदस्थ नहीं हैं। पति-पत्नी के ट्रांसफर स्वेच्छा के आधार पर एक ही स्थान पर होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H