कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना सहित राज्य के सभी जिलों के शहरी क्षेत्र में पीएनजी सस्ती होनी की उम्मीद है. राज्य में डोमेस्टिक पीएनजी को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनिमय बोर्ड के अध्यक्ष अनिल जैन और राज्य सरकार के अधिकारियों के बीच कल एक बैठक हुई थी. 

करीब 4.08 रुपए होगी सस्ती 

बैठक के में बोर्ड के अध्यक्ष ने डोमेस्टिक पीएनजी पर बिहार में लगने वाले 12.5 फ़ीसदी वैट को घटाकर 5 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा है. इस पर सरकार की सहमति अगर मिलती है, तो पीएनजी प्रत्येक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर करीब 4.08 रुपए सस्ती होगी. 

22 हजार घरों को मिलेगा इसका लाभ 

आपको बता दें कि पटना, गया, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ, बेगूसराय सहित अन्य जिलों में करीब एक लाख घरों में पीएनजी से चूल्हे जल रहे हैं. अगर वैट में कमी होगी, तो राजधानी पटना के करीब 22 हजार घरों को इसका लाभ मिलेगा. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी मुलाकात, सीट शेयरिंग को लेकर हो सकती है बातचीत!