कुंदन कुमार/पटना: बिहार में अब सरकारी स्कूलों में पांचवी कक्षा तक बेंच डेस्क रंगीन होगी. राज्य के 43 हजार सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग इस तरह का बेंच डेस्क बनाएगी. इस बेंच डेस्क का कलर लाल, नीली, पीली, हरी, गुलाबी इंद्र  धनुष रंग का होगा, जिस पर बच्चे बैठेंगे प्ले स्कूलों की तरह अब सरकारी विद्यालयों में भी रंगीन डेस्क बेंच उपलब्ध करवाए जाएंगे. 

बच्चों को नहीं हो पढ़ने में दिक्कत

साथ ही रंगीन डेस्क बेंच पर दो ही छात्र बैठेंगे, उसमें पानी का बोतल बैग रखने का भी जगह बनाया जाएगा. बेंच और डेस्क की चौड़ाई अधिक होंगी, जिससे छात्रों को दिक्कत नहीं हो डेस्क और बेंच के बीच का गैप काम रखा जाएगा, ताकि बच्चों को पढ़ने में दिक्कत नहीं हो. 

स्कूल परिसर में लगाए जाएंगे पेड़ पौधे 

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के साथ सौंदर्यीकरण पर भी ध्यान दिया जा रहा है. डेस्क बेंच भवन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. स्कूल परिसर में पेड़ पौधे लगाए जाएंगे, जिससे पढ़ाई का माहौल बनने के साथ ही छात्रों को पर्यावरण के बारे में जानकारी मिल सकेगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: पीएनजी पर वैट 12.5 से घटाकर 5% करने का प्रस्ताव, इतने घरों को मिलेगा फायदा