रवींद्र कुमार भारतद्वाज, रायबरेली. डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित गंगा घाट पर शनिवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई. अमेठी जनपद के जगदीशपुर क्षेत्र के रहने वाले चार लोग अस्थि विसर्जन के लिए डलमऊ गंगा घाट पर आए थे. इस दौरान गंगा नदी में स्नान करते समय चारों लोग गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे.

स्थानीय लोगों और मछुआरों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और चारों को नदी से बाहर निकाला. हालांकि, इस हादसे में तीन लोगों की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
इसे भी पढे़ं : एक साथ 2 जिंदगी निगल गई मौतः नहर में नहाने गए 2 भाई, वहां हुआ कुछ ऐसा कि दोनों की चली गई जान
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक अमेठी जिले के जगदीशपुर क्षेत्र के निवासी थे और पारिवारिक रीति-रिवाज के तहत अस्थि विसर्जन के लिए गंगा घाट आए थे. घटना की सूचना मिलते ही डलमऊ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
सीएम ने लिया संज्ञान
मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें