क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा रविवार को अयोध्या पहुंचे. दोनों ने सुबह 7 बजे रामलला के दर्शन किया. इसके बाद करीब आधे घंटे तक दोनों मंदिर परिसर का भ्रमण किया और राम दरबार समेत पूरे मंदिर को देखा. रामलला के दर्शन करने के बाद दोनों हनुमानगढ़ी पहुंचे. यहां पर भी करीब 20 मिनट तक दर्शन-पूजन किया के बाद दोनों लखनऊ रवाना हो गए.

विराट ने हनुमानगढ़ी में श्री हनुमान जी को सवा किलो लड्डू और फूलों की माला चढ़ाई. जिसके बाद मंदिर के पुजारी ने उन्हें प्रसाद और आशीर्वाद दिया. फिर दोनों ने मंदिर की परिक्रमा की. इस दौरान दौरान दोनों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी.

इसे भी पढ़ें : ताजमहल को RDX से उड़ाने की धमकी, हाईअलर्ट पर प्रशासन, पर्यटकों को पेन तक ले जाने की अनुमति नहीं

बता दें कि इससे पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अगले दिन यानी 13 मई को विराट और अनुष्का वृंदावन पहुंचे थे. यहां उन्होंने केली कुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज का दर्शन किया था. ये विराट कोहली का वृंदावन का यह तीसरा दौरा था. इससे पहले वह 4 जनवरी 2023 और 10 जनवरी 2025 को वृंदावन आए थे. दोनों बार उन्होंने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की थी.