शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना केस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। कल प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के दो नए केस मिले थे। वहीं आज रविवार को भी कोरोना के दो पॉजिटिव केस सामने आए है। इसे मिलाकर इंदौर में दो दिन में चार केस हो गए हैं।

अस्पतालों से RTPCR टेस्ट सेंटर की रिपोर्ट मांगी

स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइन डायरेक्टर डॉक्टर संजय मिश्रा ने कोरोना को लेकर निर्देश जारी किया है। सभी अस्पताल तैयारी पुख्ता रखें। ऑक्सीजन प्लांट की भी रिपोर्ट तैयार करें। कोरोना जांच के लिए सभी सेंटर में तैयारी दुरुस्त रखे। विभाग ने अस्पतालों से RTPCR टेस्ट सेंटर की रिपोर्ट मांगी है।

पन्ना टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों की मौत का मामलाः डिप्टी डायरेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पोचिंग की

राजधानी भोपाल में भी आहट

प्रदेश की राजधानी भोपाल के सरकारी OPD में 20 फीसदी कोरोना जैसे लक्षण सामने आए हैं। इन मरीजों में बुखार, गंध और स्वाद का जाना, बदन दर्द, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई दे रहे है। सामान्य तौर पर 07 से 10 दिनों में मरीज ठीक हो रहे है। जानकारी के अनुसार देश में कोविड 19 के वेरिएंट NB.1.8.1 और FL 1.8.1 के मरीज है। रिपोर्ट की मानें तो देश में कोरोना के कुल 350 एक्टिव केस है।

साइबर कमांडो: हर तरह के डिजिटल वॉर, स्कैम से निपटने में सक्षम, पाक के हैकर्स को भी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H