GT vs CSK IPL 2025: आईपीएल में आज सीजन का अंतिम डबल हेडर खेला जा रहा है। दिन के पहले और सीजन के 67वें मुकाबले में टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस (GT) और सबसे नीचे मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने है। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। चेन्नई ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है और रविचंद्रन अश्विन की जगह दीपक हुड्डा को टीम में जगह दी है। गुजरात ने भी एक बदलाव किया है और रबाडा की जगह कोएट्जे को मौका मिला है।
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की नजर इस मुकाबले को जीतकर टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने पर होगी। क्योंकि मौजूदा समय में वह 18 पॉइंट्स के साथ पॉइंट टेबल के टॉप पर मौजूद है। ऐसे में अगर गुजरात ने इस मैच में जीत हासिल की तो उसके 20 अंक हो जाएंगे, इससे वह शीर्ष दो में जगह बनाने में सफल रहेगी और उसे फाइनल में जगह बनाने के दो मौके मिलेंगे।

दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई के पास खुद को अंतिम स्थान पर सीजन समाप्त करने से बचाने का मौका होगा। चेन्नई और धोनी के फैंस के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है। वह आज इस सत्र में आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे।
बता दें कि यह मैच आज दोपहर 3:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, गुजरात बनाम चेन्नई के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी जरूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।
गुजरात बनाम चेन्नई हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा है भारी?

CSK और GT के बीच IPL में 7 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 3 में CSK को जीत मिली है, जबकि 4 मैच GT ने अपने नाम किए हैं। इस संस्करण में दोनों टीमों की पहली भिड़ंत है। IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। पहले मैच में GT को 35 रन से जीत मिली थी। दूसरे मुकाबले को CSK ने 35 रन से अपने नाम किया था।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाल और काली मिट्टी दोनों से बनी हुई पिच है। लाल मिट्टी की पिच अच्छा उछाल देती है, जिससे बल्लेबाजों को शॉट्स खेलने में आसानी होती है। काली मिट्टी की पिच पर उछाल तो सामान्य होता है, लेकिन यह स्पिनरों को मदद करती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 173 रन है। IPL में यहां कई हाई स्कोरिंग मैच हुए हैं। ऐसे में संभावना है कि एक बार फिर यहां रनों की खूब बारिश हो सकती है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL के आंकड़े
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 41 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 20 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 21 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 173 रन है। यहां उच्चतम स्कोर PBKS (243/5 बनाम GT, 2025) और न्यूनतम स्कोर GT (89, बनाम DC, 2024) के नाम दर्ज है। इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी शुभमन गिल (129 बनाम MI, 2023) ने खेली थी।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
GT ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 22 मुकाबले खेले हैं, इनमें से 13 मैच में उसे जीत और 9 मुकाबलों में हार मिली है। इस मैदान पर GT का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 233 रन रहा है। दूसरी तरफ CSK ने इस मैदान पर अब तक 5 मैच खेले हैं, 4 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच में टीम को जीत मिली है। CSK का यहां सर्वोच्च स्कोर 196 रन रहा है।
गुजरात और चेन्नई की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस (GT)
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, प्रिसिध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन
मैच कहां देखें लाइव?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H