रणधीर परमार, छतपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में सांड का तांडव देखने को मिला। सांड ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। सींगों से उठाकर वृद्ध को जमीन पर पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, छतरपुर के बड़ी कुंजरेहटी मोहल्ले में एक बुजुर्ग शख्स पर सांड ने हमला कर दिया। बुजुर्ग अपने घर के पास सकरी गली में बनियान और लुंगी पहनकर खड़े थे। वे सांड को भगाने की कोशिश कर रहे थे। यह सांड चलते चलते पहले तो बुजुर्ग को पार कर आगे निकल गया, लेकिन वापस लौटकर बुजुर्ग के ऊपर पीछे से हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता के अश्लील VIDEO का मामला: CCTV कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने किया ब्लैकमेल, समझौता नहीं होने पर कर दिया वायरल, NHAI ने 3 को निकाला, मैनेजर को नोटिस
इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि सांड ने पीछे से बुजुर्ग पर हमला किस तरह से हमला किया है। पहले बुजुर्ग को सींगों से उठाया और फिर जमीन पर पटक दिया। हमले में बुजुर्ग बेहोश हो गए। यह देख आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और उन्हें जिला अस्पताल ले गये। बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें: स्विमिंग पूल है या हुक्का बार! Swimming Pool में हुक्का पीने का वीडियो वायरल, नगर निगम पर उठे सवाल
वहीं इस घटना के बाद प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आवारा मवेशियों की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। लेकिन नगर पालिका और प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों ने मांग की है कि आवारा जानवरों पर नियंत्रण के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें