कुंदन कुमार, पटना। बिहार में इस सयम राजद परिवार में भूचाल मचा हुआ है. कल तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, वह अनुष्का यादव के साथ पिछले 12 सालों से रिलेशन में हैं. कल तक जहां तेज प्रताप के इस कदम पर विपक्षी पार्टियां उनके खिलाफ हमलावर थी. वहीं, आज उनके परिवार के लोग उनके खिलाफ होते नजर आ रहे हैं.

पार्टी सुप्रीमो और उनके पिता लालू यादव ने आज रविवार को उन्हें पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया. वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि, निजी जीवन में जो फैसला वह लिए हैं, उनसे उन्हें क्या नफा नुकसान है. वह समझे, हमें कोई मतलब नहीं है. वहीं, अब उनकी बहन रोहिणी आचार्य का भी बयान सामने आया है.

ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं- रोहिणी आचार्य

रोहिणी आचार्य ने पिता लालू यादव के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि, ” जो परिवेश , परंपरा , परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं, उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं, जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती – धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं. हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं, परिवार हमारा मंदिर व गौरव और पापा के अथक प्रयासों – संघर्षों से खड़ी की गयी पार्टी व सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा है. इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं.”

लालू यादव ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

लालू यादव ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.”

उन्होंने आगे लिखा कि, “अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है. उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें. लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है. धन्यवाद.”

ये भी पढ़ें- ‘हमें कोई मतलब नहीं…’, तेज प्रताप यादव के एक पोस्ट से RJD परिवार में आया भूचाल, पिता ने पार्टी और परिवार से निकाला, अब छोटे भाई तेजस्वी का बयान आया सामने, जानें किसने क्या कहा?