Rajasthan News: जिले के खाखोली ग्राम स्थित बुगालियों की ढाणी के वीर सपूत सूबेदार मोहनराम पूनिया को उनकी अद्भुत बहादुरी और सेवा भावना के लिए देश के तीसरे सबसे बड़े वीरता पुरस्कार शौर्य चक्र से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।

मणिपुर हिंसा में दिखाई अद्वितीय वीरता
20 जाट रेजीमेंट में कार्यरत सूबेदार मोहनराम जनवरी 2024 में मणिपुर के बेहद संवेदनशील क्षेत्र में तैनात थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि कुछ सशस्त्र उपद्रवी दो गांवों पर हमला कर रहे हैं और आगजनी कर रहे हैं। बिना देरी किए वे अपनी टुकड़ी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उनकी उपद्रवियों से मुठभेड़ हो गई।
इस संघर्ष के दौरान एक गोली उनके पैर में लग गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन मोहनराम ने न तो हिम्मत हारी और न ही चिकित्सा को प्राथमिकता दी। बल्कि अपनी जान की परवाह किए बिना 38 ग्रामीणों की जान बचाकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। यह साहसिक कदम उनकी असाधारण नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण का परिचायक है।
जिले में खुशी की लहर
अब सूबेदार मोहनराम पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनका जख्मी पैर भी काफी हद तक ठीक हो चुका है। उनके इस अद्वितीय योगदान पर जिलेभर में गर्व और खुशी की लहर है। पूर्व सैनिकों, ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें बधाइयों और शुभकामनाओं से नवाजा है।
पढ़ें ये खबरें
- कौन है एक्सप्रेस-वे पर सेक्स करने वाले मनोहर लाल धाकड़? कैलाश विजयवर्गीय से लेकर नरोत्तम मिश्रा तक… इन नेताओं को सोशल मीडिया पर करते हैं फॉलो! BJP में इस पद पर है पत्नी
- SRH vs KKR IPL 2025 : हैदराबाद ने जीत के साथ किया सीजन का अंत, डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता को 110 रन से रौंदा, हर्ष दुबे, उनादकट, मलिंगा ने झटके 3-3 विकेट
- BIHAR TOP NEWS TODAY: लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, BJP के दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी, ‘तेज प्रताप यादव ने कोई बलात्कार नहीं किया’, बदमाशों ने HUM नेता का किया अपहरण, सिर में गोली मारकर ठेकेदार की हत्या, दुष्कर्म के बात युवती की निर्मम हत्या, तेज प्रताप के बचाव में उतरे अखिलेश यादव, बहू ने पीट-पीटकर कर दी सास की हत्या, एक क्लिक में पढ़ें दिन की सभी बड़ी खबरें…
- सासाराम में बहन का तिलक चढ़ाने गए युवक की चाकू मार कर हत्या, पत्नी के छोड़ कर जाने से परेशान था मृतक
- प्रेमी की सगाई वाले दिन प्रेमिका ने काटा बवाल: 8 साल तक शादी का झांसा देकर रेप करने का लगाया आरोप, पहुंचाया सलाखों के पीछे